पनामा में महसूस किए गए भूकंप के झटके
पनामा सिटी । पनामा के डेविड शहर में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गई है। हालांकि भूकंप में किसी के मरने की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केन्द्र उत्तर पश्चिम पनामा तट से 48 किलोमीटर की दूरी पर था जिसकी गहराई जमीन के अंदर 19 किलोमीटर पर थी। उल्लेखनीय है कि 6.1 तीव्रता के भूकंप को ताकतवर माना जाता है।