परिणाम आने से पूर्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दिया पदों से इस्तीफा

भुवनेश्वर। मतगणना से कुछ घंटे पूर्व कांग्रेस के संभावित खराब प्रदर्शन को लेकर पार्टी में खींचतान शुरू हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व मंत्री जगन्नाथ पटनायक ने पार्टी के समस्त पदों से त्यागपत्र दे दिया है ।

जगन्नाथ पटनायक ने कहा कि चुनाव परिणाम आने से पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने जो बयान दिया है उससे पार्टी के कार्यकर्ता, प्रत्याशी व नेताओं को भारी निराशा हुई है । उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी को मजबूत करने के लिए एक मौका था, लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने प्रबंधन में गलती की जिसके कारण यह मौका हाथ से निकल गया। इस कारण वह कांग्रेस समन्वय कमेटी के संयोजक, चुनाव कमेटी के सदस्य के पद से त्यागपत्र दे रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए राहुल गांधी ने जो संदेश दिया था, वह लोगों तक नहीं पहुंच सका । गलती को स्वीकार किया जाना चाहिए तथा आवश्यक संशोधन भी किया जाना चाहिए । पार्टी के टिकट वितरण को लेकर जो पैमाना तय किया गया था उसे भी माना नहीं गया है । पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए एक मौका था जो हाथ से निकल गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.