पांच लाख के नकली नोटों के साथ तस्कर अरेस्ट
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके से एक व्यक्ति को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आरोपित की पहचान बिहार निवासी संतोष कुमार सिंह(32) के रूप में हुई है। आरोपित के पास से पुलिस को पांच लाख रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं। डीसीपी स्पेशल सेल संजीव कुमार यादव ने बताया कि छह जून को पुलिस के पास इनपुट आया था, जिसके बाद स्पेशल सेल की नई दिल्ली जिला टीम ने आरोपित को कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया।आरोपित अंतरराष्ट्रीय तौर पर नकली नोटों की तस्करी करने वाले गिरोह में शामिल बताया जा रहा है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपित और उसके साथी बांग्लादेश से नकली नोटों को मंगाते थे, जिसके बाद उनको पश्चिम बंगाल, बिहार के रास्ते दिल्ली लाया जाता था। आरोपित संतोष दिल्ली के मार्केट में नोटों को चलाने की फिराक में था।