पाकिस्तान में पानी की टंकी गिरने से पांच बच्चों की मौत
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खैबर पख्तूख्वा के कोहाट में शनिवार को नई बनी पानी की टंकी गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई और अन्य चार घायल हुए हैं।
रेडियों पाकिस्तान के अनुसार घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल कोहाट ले जाया गया है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बच्चे नहा रहे थे। इन बच्चों की आयु सात से दस साल के बीच की है।