पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन पर रोक जारी रहेगी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म पर रोक के मामले में चुनाव आयोग के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है। चुनाव आयोग ने चुनाव खत्म होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की अनुशंसा की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब ये फिल्म चुनाव खत्म होने तक रिलीज नहीं हो सकती है। कोर्ट के आदेश के बाद पिछले 22 अप्रैल को चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि चुनाव होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक होनी चाहिए। निर्वाचन आयोग ने कहा था कि फिल्म के रिलीज से वोटर्स पर असर पड़ेगा और सत्ताधारी दल को फायदा हो सकता है।  पिछले 15 अप्रैल को कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया था कि वो पीएम मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म को देखें और ये फैसला करें कि क्या फिल्म पर बैन लगाया जा सकता है। 
सुनवाई के दौरान फिल्म के निर्माता ने कहा था कि निर्वाचन आयोग ने फिल्म को देखे बिना ही फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया है। तब सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को फिल्म देखने का निर्देश दिया था। इस फिल्म की रिलीज पर रोक के खिलाफ फिल्म के निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने कहा था कि फिल्म प्रमाणन बोर्ड की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बावजूद फिल्म पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा रखी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.