पीओके में दूसरे दिन भी हुए भारत विरोधी प्रदर्शन
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद में लगातार दूसरे दिन कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ प्रदर्शन हुए। पाकिस्तान ने भारत के इस फैसले की निंदा की है।
मुजफ्फराबाद में प्रदर्शनकारियों ने प्रेस क्लब के पास के आजादी चौक से संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षकों के कार्यलाय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्ती, काले झंडे और बैनर लिए भारत के फैसले के प्रति विरोध जताया। भारत विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों ने उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से इस मामले में भूमिका निभाने का आग्रह किया।
एक 32 वर्षीय प्रदर्शनकारी अजीज अहमद ने कहा कि यह दुनिया एक और फिलिस्तीन होने का जोखिम नहीं उठा सकती है। वह ऐसा होने नहीं देंगे।