पीजीआई नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स वीक का हुआ समापन

चंडीगढ़ । इलाज के दौरान डॉक्टर की सबसे बड़ी सहयोगी यदि कोई होती है, तो स्पष्ट तौर पर वह नर्स होती है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि मरीजों के इलाज और उनकी स्वास्थ्य देखभाल में नर्स का बहुत बड़ा योगदान होता है। मरीज की हर एक छोटी से लेकर बड़ी बात का ध्यान रखना, उनकी डाइट, दवाई आदि का विशेष ख्याल रखना, ये सब एक नर्स की निगरानी में ही बेहतरी से संभव है। नर्सेज को एंटरटेन व तरोताज़ा करने के उदेश्य से नर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित नर्सिंग वीक रविवार को संपन्न हो गया। पीजीआई स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पिछले सात दिन पी जी आई , जी एम सी एच 16 , मेडिकल कॉलेज 32 , की नर्सेज ने क्रिकेट, वालीबॉल , एथलेटिक्स , टग आफ वॉर , सैक रेस ,जिग जैग रेस आयोजित की गई। नर्सेज ने इनडोर गेम्स ,चेस ,कैरम ,लूडो आदि का भी मजा लिया । एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मन्जनीक व नर्स ऐड के डायरेक्टर पुनीत नंदा ने बताया कि आज के समापन समारोह में नर्सेज सम्मानित किया गया , मकसद रहा समाज को संदेश देना कि हेल्थकेयर में नर्सिंग की भूमिका सबसे अहम है। वो नर्स ही हैं जो अस्पताल में दिन रात मरीजों की सेवा में हाजिर रहती हैं, लेकिन हर कोई डॉक्टर को क्रेडिट देता है।
नर्स ऐड के डायरेक्टर पुनीत नन्दा ने बताया कि खेल ना सिर्फ देश-दुनिया में नाम, शोहरत दिलाता है, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने में भी मदद करता है. खेलने से शरीर को कई सेहत लाभ होते हैं. इससे आपकी पूरी बॉडी एक्टिव रहती है. शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर तरीके से होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.