पुतिन के आमंत्रण पर सितम्बर में इमरान जाएंगे रूस
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने आगामी सितम्बर माह में रूस आने का निमंत्रण दिया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों से मिली।
समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक प्रधानमंत्री ने पुतिन का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। सूत्रो के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री इमरान खान को रूस के व्लादिवोस्टक शहर में 04 से 06 सितम्बर तक होने वाले इस्टर्न इकनॉमिक फोरम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होने का आमंत्रण दिया है। भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी इस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में भाग ले सकते हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच पिछले महीने हुए एससीओ समिट में भाग लेने के दौरान कई अनौपचारिक चर्चाएं हुई थी ।
उल्लेखनीय है कि दोनों को कई अवसरों पर साथ-साथ देखा गया। पर्यवेक्षकों ने कहा कि एससीओ समिट में इमरान खान ने पुतिन से ज्यादा बातचीत की। खाने की मेज पर भी दोनों को साथ देखा गया और फोटो सेशन के दौरान भी दोनों साथ रहे।