पुलिस बनकर बुजुर्ग महिला से ठगे सोने के अभूषण

नई दिल्ली । उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग इलाके में ठगों ने मंगलवार दोपहर बुजुर्ग महिला को चालान का भय दिखाकर उनसे सोने के अभूषण ठग लिए। शालीमार बाग पुलिस केस दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित नीलम (70) परिवार के साथ शालीमार बाग में रहती हैं। शिकायत में उन्होंने कहा है कि वह ब्रह्माकुमारी आश्रम से वापस घर लौट रही थीं। रास्ते में कुछ दूरी पर एक युवक उन्हें मिला। उसने कहा, माताजी आपको पुलिस वाले बुला रहे हैं। इसके बाद वह इस युवक के साथ कथित पुलिस वाले के पास चली गईं। वह युवक सादे लिबास में बाइक की सीट पर बैठा था। उसने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कहा कि माताजी सोने के कड़े पहनने पर दो हजार रुपये का चालान है। आप इन्हें उतारकर बैग में रख लो। इस पर उन्होंने कड़े उतार दिए। एक युवक ने उनका बैग खोला और कहा लाइए वह कड़े रख दे। शिकायत में कहा गया है कि इसके बाद दोनों युवक चले गए। तब उन्होंने बैग खोल कर देखा तो कड़े नहीं थे। नीलम ने आरोपितों का हुलिया पुलिस को बताया है। उस आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.