पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा का गठबंधन की सरकार पर पलटवार : सिर्फ झूठ व लूट की नियत बना है जजपा-भाजपा का गठबंधन

भिवानी । पूर्व सांसद व कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य दीपेन्द्र हुड्डा ने गठबंधन की सरकार पर हरियाणा की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाया। कहा कि हरियाणा में जहां बेरोजगारी बढ़ी है वहीं निवेश भी घटा है। नई आबकारी नीति से युवाओं को खेल की बजाय नशे की ओर धकेलने की योजना बना दी है। ऐसे में सरकार को अपनी नई आबकारी नीति को वापिस लेनी चाहिए और हरियाणा को विकास के पथ पर लाने वाला बजट पेश किया जाना चाहिए। दीपेन्द्र हुड्डा चरखी दादरी में कांग्रेसी नेता जगदीप कालू फौगाट के निवास पर कार्यकत्र्ताओं से मिले और मीडिया से बातचीत की। पूर्व सांसद ने जजपा को भाजपा का एजेंट बताते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व ही प्रदेश को लूटने की योजना बन चुकी थी। इसी कारण जजपा ने भाजपा का एजेंट बनकर चुनाव लड़ा और गठबंधन से सरकार बनाई। सरकार का गठबंधन सिर्फ झूठ व लूट की नियत से बना है। इनका कॉमन मिनीमियम प्रोग्राम लूट व खसौट पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा खनन व ओवरलोडिंग का घोटाला चल रहा है, स्वयं सरकार के मंत्रियों ने भी ये माना है। परिवहन मंत्री ने सीएम को पत्र लिखा तो स्थिति भी स्पष्ट हो गई है। गठबंधन की सरकार शुरू से ही पैसा लूटने की योजनाएं बना रही है। दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार की आबकारी नीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह नीति सिर्फ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई है। नई आबकारी नीति से युवाओं को खेल की बजाए नशे की ओर धकेलने की योजना सरकार ने बना दी है। आबकारी नीति को सरकार द्वारा तुरंत वापिस लेनी चाहिए। अन्यथा कांग्रेस पार्टी ऐसी नीति से विरोध करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.