फिक्सडिपॉजिट पर एसबीआई ने घटाई ब्याज दर

नई दिल्ली । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने पास अभी ज्यादा कैश की उपलब्धता और ब्याज दरों में गिरावट का हवाला देते हुए अलग-अलग मच्योरिटी की डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने सोमवार को कहा कि नई ब्याज दरें एक अगस्त, 2019 से लागू होंगी।

एसबीआई ने जारी बयान में बताया कि शॉर्ट टर्म की 179 दिन की एफडी पर ब्याज दर में 0.5 से 0.75 फीसदी की कटौती की गई है। इसी तरह लंबे समय यानी लॉन्ग टर्म फिक्स डिपॉजिट पर रिटेल सेगमेंट में ब्याज दर में 0.20 फीसदी और थोक भाव यानी बल्क सेगमेंट में 0.35 फीसदी तक की कटौती की गई है।

देश के सबसे बड़े बैंक ने दो करोड़ रूपये और उससे ऊपर की डिपॉजिट पर भी ब्याज दर में कटौती की है। बता दें कि एसबीआई के डिपॉजिट पर ब्याज दरों का घटाया जाना एफडी निवेशकों के लिए अच्छी खबर नहीं है। वहीं, सरकार ने एनपीएस, किसान विकास पत्र और पीपीएफ जैसी छोटी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दर घटा दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.