फिलिपींस ने डेंगू को महामारी घोषित किया

मनीला । फिलिपींस ने डेंगू के महामारी घोषित कर दिया गया है। इस मच्छर जनित बीमारी से इस साल अब तक देश में 622 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार वेबसाइट बीडी न्यूज 24 के मुताबिक, देश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि साल के पहले सात महीनों में 1,46000 से अधिक डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले साल के इसी अवधि में दर्ज किए गए आंकड़ों का लगभग दुगना है। 

स्वास्थ्य सचिव फ्रांसिस्को ड्यूक का कहना है कि यह आंकड़ा चौकाने वाला है। उन्होंने कहा कि इसे महामारी घोषित करना जरूरी था जिससे स्थानीय सरकारें बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में इससे लड़ने के लिए त्वरित करेगी और उन्हें धन मुहैया कराया जाएगा।

अधिकारियों के कहना है कि पश्चिमी विसायास क्षेत्र में सबसे अधिक मामले दर्ज हुए हैं जो 23000 से अधिक हैं। इसके बाद मनीला के दक्षिण में उपनगरीय इलाके थे जिसमें 16500 से अधिक मामलें सामने आए हैं। इसके अलावा मिंडानाओं के दक्षिणी द्वीप के कुछ हिस्सों में संक्रमण की सूचना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.