बंगाल में चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी
कोलकाता । असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद स्थित पार्टी मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी। पार्टी की बंगाल इकाई के प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता असीम वकार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि साल 2021 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके पहले पश्चिम बंगाल में ओवैसी की पार्टी ने कभी कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है और ना ही बंगाल में पार्टी की कोई पूर्व गठित इकाई है।
बताया गया है कि जल्द ही एआईएमआईएम के शीर्ष नेता बंगाल का दौरा करेंगे जहां पार्टी की राज्य इकाई का गठन किया जाएगा। असीम वकार ने इस बारे में बयान जारी किया है। इसमें लिखा है कि यह सच है कि बंगाल में हम गिनी चुनी संख्या में हैं लेकिन कोई हमें छूने की हिम्मत नहीं कर सकते। हम एटम बम हैं। ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए असीम ने ट्वीट में लिखा कि दीदी आप हमें दोस्त समझें या दुश्मन फैसला आपका है। हम उसका स्वागत करेंगे। हम बंगाल में विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के समय एआईएमआईएम ने कोलकाता के नजरुल मंच में एक कार्यक्रम करने के लिए मंच बुक किया गया था, लेकिन अंतिम समय में इसे कार्यक्रम हेतु देने से मना कर दिया गया। किसी भी अधिकारी ने इसका कोई पुख्ता कारण नहीं बताया। यह ऐसा सभागार है जो राज्य सरकार के सूचना और संस्कृति विभाग के अधीन है। राज्य सरकार के इस कदम के बाद दोनों पार्टियों के बीच खटास आ गई थी। तब भाजपा ने कटाक्ष करते हुए कहा था कि ओवैसी की पार्टी ममता से अल्पसंख्यक वोटों के बंटवारे पर समझौता में जुटी हुई थी जिस पर बात नहीं बनी। इसलिए दोनों में खटास आई है। अब ओवैसी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जब राज्य में ताल ठोकने की घोषणा कर दी है तो इससे अल्पसंख्यक वोटों में सेंध लगने की संभावना प्रबल है। बंगाल में ओवैसी की पार्टी का चुनाव लड़ना सत्तारूढ़ तृणमूल के लिए थोड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है।