बापू धाम कॉलोनी में महापौर ने किया नलकूप व बूस्टर का उद्घाटन

चंडीगढ़| चंडीगढ़ की मेयर सरबजीत कौर ने आज रामलीला मैदान, फेज-3, बापूधाम कॉलोनी चंडीगढ़ में नवनिर्मित नलकूप और बूस्टर का उद्घाटन किया। इस मौके दलीप शर्मा, वरिष्ठ उप महापौर और क्षेत्र पार्षद, एमसीसी के अन्य अधिकारी और स्थानीय क्षेत्र के प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे| एक लाख गैलन क्षमता का नलकूप एवं बूस्टर महापौर विकास निधि, वरिष्ठ उप विकास निधि एवं वार्ड विकास निधि से 50 लाख रुपये की राशि से उपलब्ध कराया गया है। 73.10 लाख रूपये की यह परियोजना मार्च 2022 के महीने में शुरू हुई थी और दिसंबर 2022 में पूरी हुई थी।
महापौर ने कहा कि बापूधाम कॉलोनी के फेज 3 में 5000 से अधिक आबादी वाले लगभग 500 से 600 घर हैं जो नियमित रूप से लंबे समय से अपने क्षेत्र में कम दबाव की पानी की आपूर्ति की शिकायत कर रहे हैं |मेयर ने कहा कि बापूधाम कॉलोनी के निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आज नलकूप और बूस्टर के काम से पूरी हो गई है क्योंकि उन्हें तीसरी मंजिल तक पर्याप्त दबाव में पानी मिलेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published.