बारिश के चलते हैदराबाद से मुंबई की सभी उड़ानें रद्द
हैदराबाद (तेलंगाना) । मुंबई में चार दिनों से भारी बारिश के चलते हैदराबाद से मुंबई जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हैदराबाद के शमशाबाद राजीव गांंधी हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई में रन वे पर पानी भरने और विमान फिसल जाने की घटना के बाद यहां से मुंबई जाने वाले विमानों की उड़ान को रद्द कर दिया गया है।