बालाघाट में निर्दलीय उम्मीदवार के वाहन पर नक्सलियों का हमला

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पूर्व विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार किशोर समरीते के वाहन पर कथित नक्सलियों के हमले की खबर है। बताया जा रहा है कि अज्ञात नक्सलियों ने चौरिया घाट दुर्गा मंदिर के पास उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया और बंधक बना लिया। नक्सलियों ने किशोर समरीते को डेढ़ घंटे बंधक बनाकर रखा। बाद में वह पैदल पौसेरा पहुंचे और फिर वाहन से लांजी पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना की पुलिस अधीक्षक ने पुष्टि की है। घटना के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 10 से 12 नक्सली यहां पहुंचे थे। किशोर समरीते ने बताया कि वे सोमवार तडक़े बिलाल कसा लांजी विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव का दौरा करके लौट रहे थे। इसी दौरान चोरिया के पास में कुछ अज्ञात नक्सलियों ने उनका रास्ता रोका उन्हें और उनके साथ वाहन में बैठे साथियों को उतारा और वाहन को आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि समरीते ने कुछ दिन पहले सुरक्षा की मांग की थी, सरकार ने उन्हें गनमैन दिया था। समरीते देर रात वाहन चालक के साथ गए थे, लेकिन इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी नहीं थे।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि पूर्व विधायक समरीते के वाहन को आग के हवाले कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद, पुलिस पार्टी को मौके पर रवाना कर दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है। निर्दलीय उम्मीदवार किशोर समरीते की शिकायत पर मौके पर हॉक फोर्स के जवानों को रवाना कर दिया है, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और कलेक्टर ने घटना की पुष्टि की है। बतातें चले कि बालाघाट संसदीय सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.