बिजली कटौती को लेकर रमन ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

रायपुर । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिजली कटौती पर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।
डॉ रमन सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को बीजेपी का बताये जाने वाले आरोपों पर कहा कि, बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारी सभी बीजेपी के कार्ड होल्डर हैं, बीजेपी के सदस्य हैं तो उनकी सरकार कैसे चल रही है, बिजली की स्थिति 15 साल तक उसी विभाग ने चलाया, मैंने उर्जा मंत्री के रूप में इसे बहुत नजदीक से देखा और जितनी मॉनिटरिंग हमने की। डे बाई डे, एक-एक गांव में बिजली की व्यवस्था हमने की। बस्तर में हाईटेंशन लाईन को नक्सलियों ने उड़ा दिया। पांच दिन तक वहां अंधेरा छाया हुआ था उसके बाद हमने वहां पर ऐसी व्यवस्था कर दी कि तीन तीन लाईन एक 132 का 222 और 442 की तीन अलग अगल लाईन बस्तर के लिए बिछा दिया ताकि आने वाले दिनों में कम से कम बीस साल बस्तर में बिजली की समस्या न हो।  लेकिन आज जिस प्रकार का फेलियर हैं सरकार का, पूरा छत्तीसगढ़ अंधेरे में जा रहा है।डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में अव्यवस्था का आलम है। अब तो लोग सड़क पर आ रहे हैं धरना दे रहे है, प्रदर्शन कर रहे, आंदोलन कर रहे और अपने विधायकों को चिमनी भेट कर रहे हैं, कैंडिल भेंट कर रहे है। अब यह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे और इस अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। राज्‍य सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। छह महीने बाद भी उनको समझ नहीं आ रहा हैं कि सरकार उनकी कैसे चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.