बिजली का करंट लगने से एक पुलिस कांस्टेबल समेंत दो लोगों की मौत
जम्मू। पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र के अंतर्गत चुंगन चरून इलाके में मंगलवार सुबह बिजली का करंट लगने से एक पुलिस कांस्टेबल तथा एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पुलिस कांस्टेबल फैज़ (40) पिता मोहम्मद शरीफ तथा मोहम्मद शब्बीर (38) पिता अब्दुल्ल रहीम के रूप में हुई है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मंगलवार सुबह मेंढर के अंतर्गत चुंगन चरून इलाके में स्थित 33केवी ट्रांस्फार्मर में शॉट सर्केट हुआ तभी अचानक ट्रांस्फार्मर के पास से गुुजर रह़े पुलिसकर्मी फैज़ तथा मोहम्मद शरीफ इसकी चपेट में आ गए। शॉट सर्केट का करंट इतना जोरदार था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।