बिना नेता प्रतिपक्ष के हरियाणा विस का मानसून सत्र शुरू

चंडीगढ़ । हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया। राज्य के इतिहास में पहली बार बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन की कार्यवाही शुरू हुई। यह पद पिछले तीन माह से खाली है। पिछले सत्र में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला नेता प्रतिपक्ष के कुर्सी पर थे। इसके बाद इनेलो में हुए बिखराव की वजह स्पीकर ने अभय चौटाला को नेता प्रतिपक्ष पद से हटा दिया था।कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने स्पीकर के समक्ष नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा पेश किया था। स्पीकर ने उनसे पार्टी अध्यक्ष की चिट्ठी और  विधायकों के सहमति पत्र मांगे थे। कांग्रेस में कलह की वजह से  वह सहमति पत्र पेश नहीं कर सकीं। हालांकि स्पीकर के निर्देश पर विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस को विपक्षी दल का दर्जा प्रदान कर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला की कुर्सी किरण चौधरी को प्रदान की

Leave a Reply

Your email address will not be published.