बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के बेचा जा रहा है पेट्रोल-डीजल
मऊ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य कार्यभार ग्रहण करने के बाद पेट्रोल पंप मालिकों को सख्त निर्देश दे रखा था कि हेलमेट लगाने वाले और सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने वाले को ही डीजल और पेट्रोल दिया जाये। अगर वह बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के तेल लेने आ रहा है तो उनको ना दिया जाये। साथ ही अगर कुछ विवाद करते हैं तो तत्काल ही डायल 100 सहित अन्य पुलिस अधीकारियों का सूचना दे लेकिन एसपी के इस आदेश का कुछ पेट्रोल पंप स्वामी बुधवार से ही पालन करना बंद कर दिया है।
जिले में लगातार हो रही सङक दुर्घटनाओं से लगातार मौतों की संख्या में इजाफा हुआ है। तेज रफ्तार और यातायात नियमों का पालन नही करने वाले लापरवाही के कारण जान गँवा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य़ ने जिले की सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कराने और लापरवाह वाहन स्वामियों को सबक सिखाने के लिए अभियान चलाया। इसके तहत बिना हेल्मेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई। इसके साथ ही पेट्रोल पंप स्वामियों को भी निर्देश दिया कि बिना हेल्मेट और बिना सीट बेल्ट लगाये हुए लोगों को डीजल और पेट्रोल ना दिया जाये। लेकिन इस आदेश का जिले के कुछ पेट्रोल पंप स्वामी पालन नही कर रहे हैं।