बीएसएफ नें 2 आईईडी बम बरामद कर किया डिफ्यूज

कांकेर । जिले के पखांजुर तहसील के महोला गांव से 3 किलोमीटर दूर बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार की शाम को 2 आईईडी बम बरामद किए है। अत्याधुनिक तकनीक से बनाए गये इन बम को रिमोट कंट्रोल से विस्फोट किया जा सकता था। इनमें एक 5 किलो का प्रेशर कुकर बम है और दूसरा 2 किलो का टिफिन बम बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम को बीएसएफ की 157 वीं सुरक्षा वाहिनी सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान मुख्य सड़क से 100 मीटर दूरी पर लगाए गए बमों का पता चला, जिसे साथ चल रहे बम स्क्वाड के जवानों ने दोनों आईईडी बमों को सफलता पूर्वक बाहर निकालकर डिफ्यूज कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.