बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया 72 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन

अंबाला| सोमवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अंबाला छावनी में लगभग 72 करोड़ रुपये की लागत से बने अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया | जेपी नड्डा शताब्दी एक्सप्रेस से अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचे | जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज ने उनका जोरदार स्वागत किया | अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अंबाला में चंडीगढ़ के बाद दूसरा ऐसा बड़ा कैंसर सेंटर बना है | जहां आधुनिक मशीनों से मेडिसिन, सर्जरी और रेडिएशन तीनों माध्यमों से कैंसर मरीज का इलाज होगा. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने जो कहा था, वो किया है. आगे जो कहेंगे, वो भी करेंगे | यही हमारा नारा है |
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन, बोले- जो कहा था, वो किया
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज जमकर तारीफ की | उन्होंने कहा कि अनिल विज के प्रयासों के कारण ही चंडीगढ के बाद उत्तर भारत का दूसरा सबसे आधुनिक मशीनों वाला कैंसर अस्पताल अंबाला में बना है | अटल कैंसर केयर सेंटर में मेडिसिन, सर्जरी रेडिएशन तीनों माध्यमों से मरीज का संपूर्ण इलाज होगा | उन्होंने कहा कि भाजपा ही इकलौती ऐसी पार्टी है, जिसके मंत्री और मुख्यमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हैं.जेपी नड्डा ने कहा कि बाकी पार्टियों की सरकारों ने कभी अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने नहीं रखा | हमने जो कहा था वो किया है और जो कहेंगे वो भी करेंगे | यही हमारा नारा है| इस अटल कैंसर केयर सेंटर को गृह मंत्री अनिल विज का ड्रीम प्रोजेक्ट भी कहा जाता है | मंच से गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला को कैंसर अस्पताल की सौगात देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया |अनिल विज ने कहा कि जिस अस्पताल में एक्सरे मशीन तक नहीं होती थी | आज इस अस्पताल में सिटी स्कैन, एमआरआई से लेकर आधुनिक इलाज हो रहा है | जो बीजेपी सरकार में ही संभव हो पाया है | इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के अंदर 28 हजार मरीज हर साल कैंसर के पाए जाते हैं | अंबाला में बने इस अस्पताल से हरियाणा समेत पड़ोसी राज्यों के भी कैंसर मरीजों को काफी फायदा होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published.