बेंगलुरु : छह लोगों की जिंदगी लील गई एम्बुलेंस, डिवाइडर से टकराकर एंबुलेंस ने कार में मारी टक्कर

बेंगलुरु । शहर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कोगुल क्रॉस पर तेज रफ्तार से जा रही एम्बुलेंस, सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद एक कार से टकरा गई। हादसा इतना बड़ा था कि एम्बुलेंस का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में कार में सवार एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुजय, दीपंकर डे, सगत चौधरी, सुजाया और जयंती के रूप में हुई है। एम्बुलेंस में सवार धारवाडे (14) नामक बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वक्त पर इलाज नहीं मिलने से एंबुलेंस जिस बच्चे को लेकर जा रही थी, उसकी भी मौत हो गई। 

यह घटना आज सुबह 3:30 बजे के आसपास उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल का परिवार अपने परिजनों को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर छोड़ने के लिए जा रहा था। परिवार के दो सदस्यों को चेन्नई जाना था। परिवार बेंगलुरु में बसा हुआ था। प्राथमिक जांच में पता चला है कि एंबुलेंस के चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। शवों को यलहंका के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.