बॉबी कटारिया के खिलाफ कोर्ट पहुंची प्रीति दुबे, ठोका मानहानि का मुकदमा

फरीदाबाद । सोशल मीडिया पर गरीबों का मसीहा बनकर चंदा मांगने वाले बॉबी कटारिया पर मेनका गांधी के एनजीओ पीपल फॉर एनीमल यूनिट-2 की प्रतिनिधि प्रीति दुबे ने फरीदाबाद कोर्ट में मानहानि का दावा ठोका है। उन्होंने कहा कि वे पांच वर्षों से संस्था से जुड़ी हैं और जीव जंतुओं की भलाई के लिए रात-दिन काम करती हैं। फरीदाबाद के सेक्टर 10 की रहने वाली  प्रीति दुबे ने बुधवार को बताया कि बॉबी कटारिया अपने फेसबुक पेज पर एक महिला का ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसमें उनके चरित्र पर सवाल उठाया गया है और बदनामी की गई है।  प्रीति दुबे  ने बॉबी कटारिया से वीडियो हटाने के लिए भी कहा लेकिन बॉबी कटारिया ने कहा कि जो कुछ करना है कर लो वीडियो नहीं हटेगा। प्रीति दुबे ने पुलिस में शिकायत करने के साथ-साथ विजिलेंस विभाग को भी शिकायत की है और वीडियो हटाने के साथ-साथ बॉबी कटारिया का फेसबुक पेज और युवा एकता फाउंडेशन एनजीओ पर बैन लगाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.