भाजपा सांसद वीरेन्द्र कुमार होंगे प्रोटेम स्पीकर
नई दिल्ली । मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से भारतीय जनता पार्टी सांसद डॉक्टर वीरेंद्र कुमार 17वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर होंगे। वीरेंद्र कुमार सात बार सांसद रहे हैं और वह नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद स्थाई स्पीकर यानी अध्यक्ष का चुनाव होगा।
वीरेंद्र कुमार मध्य प्रदेश की सागर लोकसभा क्षेत्र से चार बार और टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद चुने गए हैं। वह पिछली नरेंद्र मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री थे। उनके नाम पर मुहर संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा लगाई गई है।
पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि शायद 8 बार से सांसद मेनका गांधी को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है।
परंपरा के तहत लोकसभा में वरिष्ठ सांसद को चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, को अन्य सांसदों को शपथ दिलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई के बीच रहेगा। इस दौरान 17 और 18 जून को नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी।