भारतीय शेयर बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 163 और निफ्टी में 48 अंक ऊपर बंद

मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों सेक्टर (सेंसेक्स-निफ्टी) बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज पॉलिसी के बाद घरेलू शेयर बाजार में बेहतर सेंटीमेंट के साथ कारोबार हुआ। शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 163.37  अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,306.03 अंक पर बंद हुआ। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 48.50 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,137.95 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) बैंक शेयरों में शानदार तेजी दर्ज हुई। पीएसयू बैंक इंडेक्स दो प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ। बैंक निफ्टी भी करीब एक प्रतिशत मजबूत हुआ। फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली।फार्मा इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा और फाइनेंशियल इंडेक्स करीब 1 प्रतिशत मजबूत हुआ। आज रियल्टी शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई है। सेंसेक्स के 17 शेयर हरे निशान में बंद हुए। तीसरी तिमाही के नतीजे से उत्साहित एयरटेल में आज 2.5 प्रतिशत की मजबूति दिखी। इंडसइंड बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और पावरग्रिड आज के टॉप गेनर्स रहे। जबकि इंफोसिस, टाइटन, आईटीसी और एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहे।  इसके पहले बुधवार को लॉर्जकैप शेयरों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते सेंसेक्स 353 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 12,100 के करीब बंद हुआ। आज कारोबार के शुरू में भी पॉजिटिव वैश्विक संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरूआत हुई थी। वैश्विक संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों में तेजी देखी दर्ज की गई। वहीं, बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मजबूती दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू मीटिंग के बाद ब्याज दरों में कोई बदलाव न करते हुए रेपो रेट को 5.15 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। लगातार दूसरी बार दरों में बदलाव नहीं किया गया। हालांकि पॉलिसी का रुख अकोमोडेटिव रखते हुए आगे दरों में कटौती का संकेत दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.