भारी बारिश के कारण 10 रेलगाड़ियां रद्द
जयपुर । भारी बारिश के कारण विभिन्न स्टेशनों के बीच जलजमाव होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने शनिवार को बताया कि भारी बारिश के कारण 10 रेलों को रद्द किया गया है, जबकि तीन का मार्ग परिवर्तित किया गया है। जो रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं वे प्रारम्भिक स्टेशन से ही रद्द रहेंगी।
शर्मा के मुताबिक गाड़ी सं. 16587 यशवन्तपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 11 अगस्त को, गाड़ी सं. 16588 बीकानेर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त को, गाड़ी सं. 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस 13 अगस्त को, गाड़ी सं. 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त को, गाड़ी सं. 16508 बेंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस 12 अगस्त को, गाड़ी सं. 16507 जोधपुर-बेंगलूरू एक्सप्रेस 15 अगस्त को, गाड़ी सं. 16210 मैसूर-अजमेर एक्सप्रेस 13 अगस्त को, गाड़ी सं. 16209 अजमेर-मैसूर एक्सप्रेस 16 अगस्त को, गाड़ी सं. 16534 बेंगलूरू-जोधपुर एक्सप्रेस 11 अगस्त को तथा गाड़ी सं. 16533 जोधपुर-बेंगलूरू एक्सप्रेस 14 अगस्त को रद्द की गई है।
जिन रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है, उनमें गाड़ी सं. 16587 यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 11 अगस्त को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरत-जलगांव-वर्धा-बल्लारशाह-सिकंदराबाद होकर संचालित होगी। गाड़ी सं. 16507 जोधपुर-बंगलूरू एक्सप्रेस 10 अगस्त को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग सूरत-जलगांव-वर्धा होकर संचालित होगी। गाड़ी सं. 16531 अजमेर-बेंगलूरू एक्सप्रेस 12 अगस्त को प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वडोदरा-गोदरा-रतलाम-भोपाल-ईटारसी-नागपुर-बल्लारषाह होकर संचालित होगी।