भीषण गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए बांटी पानी की टंकियां व सकोरे
ग्वालियर। भीषण गर्मी में बेजुबान पशु-पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए ग्वालयिर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल की सदस्य खुशबू गुप्ता ने सोमवार को शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर सीमेंट की पानी की टंकियां और मिट्टी के सकोरे रखवाए और लोगों को वितरित किये, ताकि वे अपने क्षेत्रों में उनके माध्यम से पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर सकें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को गर्मियों के मौसम में और अधिक प्यास लगती है, वह भी हमारे पर्यावरण का हिस्सा हैं, इसलिए उनके प्रति हमारी यह जिम्मेदारी भी बनती है कि गर्मी में उनके लिए पानी की व्यवस्था करें। इसलिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां रखवाई जा रही हैं तथा लोग अपने घरों की छत पर मिटटी के सकोरे रखें, जो कि पक्षियों को पानी पिला सकें।  उल्लेखनीय है कि मेयर इन काउंसिल सदस्य खुशबू गुप्ता द्वारा तपती गर्मी में बेजुबान जानवरों एवं पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पिछले 10 वर्षों से यह मुहिम चलाई जा रही हैं, जिससे गर्मियों में पशु-पक्षियों को पानी पिलाया जा सके। इसके साथ ही यह भी व्यवस्था की गई कि यह टंकियां प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से भरवाई जा सके। इसके साथ ही नागरिकों सही अपील की गई कि सकोरे प्रतिदिन पानी से भरकर छत पर छायादार स्थान पर रखें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।
 
                                         
                                         
                                         
                                        