भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत दो घायल
बारां। बारां जिले में शाहाबाद थाना क्षेत्र के मुंडियर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर शनिवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए।
हादसा एक कार के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकराने से हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने घायलों को तत्काल शाहाबाद अस्पताल पहुंचाया। घायलों में एक 12 वर्ष की लड़की भी है। यह कार कोटा से मध्यप्रदेश जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सुबह करीब 5 बजे की है । ढाबे के सामने खड़े ट्रक के पीछे से कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार उछल कर खाई में जा गिरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।