मतदाता सत्यापन मुहिम में छत्तीसगढ़ सबसे आगे,दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात है

रायपुर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मतदाता सत्यापन मुहिम चालू है। लेकिन खास बात है यह कि मतदाताओं के सत्यापन करने के मामले में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ सबसे आगे है। शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने इस बात की जानकारी दी। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक करोड़ 90 लाख 8 हजार 175 मतदाता हैं। इनमें से 31959 आवेदन सत्यापन के लिए चुनाव आयोग को मिले हैं। इनमें से एनवीएसपी के माध्यम से 9846, मोबाइल ऐप के माध्यम से 1329, सिटीजन सर्विस सेंटर/कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से 20386 आवेदन मिले हैं। जबकि मतदाता सुविधा केंद्रों के माध्यम से 398 आवेदन पत्र सत्यापन के लिए प्राप्त हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, जो 31 हजार आवेदन मिले हैं उनमें से 27594 मतदाताओं का सत्यापन कर लिया गया है। जबकि लगभग 4365 मतदाताओं के नामों में कुछ गलतियां मिली हैं। इसके सुधार के लिए फार्म- 8 में 4 हजार 365 आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के इस बेहतरीन और जल्दी से कार्य निपटाने के कारण ही मतदाता सत्यापन मुहिम में सबसे आगे है। वहीं, दूसरे स्थान पर राजस्थान और तीसरे स्थान पर गुजरात है। उल्लेखनीय है कि एक सितंबर से देशभर में मतदाताओं के लिए मतदाता सत्यापन कार्यक्रम संचालित किया गया है। मतदाता सूची तैयार करने की यह मुहिम 15 अक्टूबर तक चलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.