मप्र: लापरवाह अधिकारियों की अब खैर नहीं, सेवाएं हो सकती हैं समाप्त

भोपाल । मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। मुख्यमंत्री ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। यह निर्देश उन्होंने मुख्य सचिव को दिये हैं, जिसमें उन्होंने कहा है कि वे शासकीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा करें और अयोग्य अधिकारियों की सेवाएं समाप्त करें।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को देर शाम प्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती को निर्देशित करते हुए कहा है कि अक्षम या अक्षमता से कार्य करने वाले सरकारी अधिकारियों की 20 वर्ष की सेवा अथवा 50 वर्ष की उम्र पूरा करने के प्रावधान के अंतर्गत समीक्षा कर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विभाग के ऐसे अधिकारियों की समीक्षा का कार्य आवश्यक रूप से 30 दिवस में पूरा करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिये हैं, साथ ही उन्होंने समीक्षा में अयोग्य पाये जाने वाले अधिकारियों की सेवाएं समाप्त करने का निर्णय भी लेने को कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सम्पूर्ण प्रक्रिया की सघन मॉनिटरिंग और 30 दिवस के अंदर परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.