मर्सडीज-बैंज ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन वी-क्लास मार्को पोलो को किया लॉन्च

ग्रेटर नोएडा/नई दिल्ली । जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बैंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्टिन श्वेनक ने ऑटो एक्सपो 2020 के दूसरे दिन गुरुवार को अपनी लग्वीजरी कार वी-क्लास मार्को पोलो को लॉन्च किया। ये लग्ज़री कार मार्को पोलो नाम से बाज़ार में पेश की गई है। मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास मार्को पोलो दो वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है, जिसके मार्को पोलो होराइज़न वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 1.38 करोड़ रुपये है, वहीं मार्को पोलो की एक्स शोरूम कीमत 1.46 करोड़ रुपये रखी गई है। मार्टिन श्वेनक ने दावा किया कि वी-क्लास मार्को पोलो भारत की पहली लग्ज़री कैम्पर है, जिसमें चलते-फिरते घर जितनी जगह उपलब्ध कराई गई है। मार्को पोलो का केबिन कॉम्पैक्ट और आरामदायक रहने की जगह के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें सामान्य और वैकल्पिक तौर पर बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि  इनमें किचन टेबल के साथ सिंक, रिट्रैक्टेबल टेबल, बिस्तर में बदलने वाली बेंच सीट्स और रूफ टेंट जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। श्वेनक ने कहा कि मर्सडीज़-बैंज़ वी-क्लास मार्को पोलो के साथ सामान्य वी-क्लास वाला 2.2-लीटर चार-सिलेंडर डीजल बीएस 6 इंजन लगाया गया है। ये इंजन 161 बीएचपी पावर और 380 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसे कंपनी ने 7 जी-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया है। इस हिसाब से कैम्पर को ढालने के लिए मर्सडीज़ ने लंबा व्हीलबेस दिया है और सामान्य वी-क्लास की तर्ज पर मार्को पोलो में बहुत से फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें कमांड इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, बड़ा ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ सेंटर में एमआईडी यूनिट, अटेंशन असिस्ट, क्रॉसविंड असिस्ट, हेडलाइट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एक्टिव पार्किंग असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.