मानव तस्करी के आरोप में भारतीय मूल की महिला को जेल
वाशिंगटन । अमेरिका में एक भारतीय मूल की महिला को मानव तस्करी करने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई है। महिला पर आरोप है कि वह सैकड़ों लोगों को बिना दस्तावेज के अमेरिका ले आई। इस महिला पर 70 लाख डॉलर से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है।
महिला की पहचान हेमा पटेल के रूप में हुई है। हेमा जिन लोगों को अवैध रूप से अमेरिका लाती थीं उनमें अधिकतर भरतीय होते थे और इसके बदले में वह लोगों से 28000 डॉलर से 60000 डॉलर तक वसूल कर लेती थी।
साल 2018 के जून महीने में हेमा ने घोखाधड़ी कर लोगों के अमेरिका में प्रवेश दिलाने की बात को कबूल कर लिया था। हेमा को अवैध रूप से सैकड़ों लोगों की तस्करी करने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई गई है।
होमलैंड सुरक्षा जांच के अधिकारी एंजेल मेलेन्देज ने कहा कि ’’ यह एक उदाहरण है कि कैसे आपराधिक नेटवर्क देश की आव्रजन व्यवस्था में कमियों का लाभ उठाकर लाभ के लिए अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पहुंचाते हैं।’’