मायावती का मोदी की टिप्पणी पर पलटवार, कहा बसपा के लिए अम्बेडकर आत्मा के समान
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बसपा सुप्रीमो पर डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों के विपरीत काम करने के बयान पर मायावती ने पलटवार किया है।
बसपा सुप्रीमो ने गुरुवार को कहा कि परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर भाजपा व कांग्रेस आदि के लिए वोट की राजनीति व स्वार्थ हो सकते हैं लेकिन बसपा हेतु वे आत्मा के समान हैं। वे दिल-दिमाग में रचे-बसे हैं। मायावती ने कहा कि बसपा वैसे भी भाजपा की तरह राम नाम जपना, जनता को ठगना जैसी राजनीति नहीं करती है, यह पूरा देश जानता है।
उन्होंने कहा कि बसपा राजनीतिक पार्टी के पहले सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है। बसपा का जन्म भी बाबा साहेब के जन्मदिन पर उनके अधूरे उस कारवां को मंजिल तक पहुंचाने के लिए किया गया है, जिसे जातिवादी मानसिकता के तहत कांग्रेस एण्ड कम्पनी के लोगों ने लगभग तीस वर्षों तक भटकाए रखा था।
मायावती ने कहा कि बसपा वैसे तो बाबा साहेब की प्रेरणा से सर्वसमाज के हित के लिए काम करती है लेकिन सदियों से उपेक्षित, तिरस्कृत दलित व ओबीसी वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के आदर-सम्मान में जो काम किए हैं वे ऐतिहासिक हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा नकली अम्बेडकरवादी बनने की कोशिश न करे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अंबेडकर नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बहन जी ने बाबासाहेब अम्बेडकर के नाम का इस्तेमाल किया लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांतों के ठीक विपरीत काम किया। इसी तरह सपा ने लोहिया जी के नाम का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था की स्थिति को नष्ट कर दिया।