मारुति सुजुकी ने 44 महीने में बलेनो हैचबैक की छह लाख यूनिट कारें बेची

नई दिल्ली । देश की सबसे बड़ी कार निर्मता  कंपनी मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में गत 44 महीने में बलेनो हैचबैक की छह लाख यूनिट कारें बेची हैं। बलेनो को भारत में पहली बार 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट का  बादशाह बना हुआ है। सोमवार को मारुति सुजुकी के आउटलेट नेक्सा के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान बलेनो के हैचबैक सेगमेंट ने 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस बढ़ोतरी के बाद बलेनो की हैचबेक सेगमेंट में भारतीय बाजार में 27 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी हो गई है। कंपनी ने कार के फेसलिफ्ट को जनवरी 2019 में लॉन्च किया और बाद में अप्रैल 2019 में कंपनी ने देश की पहली बीएस-6 कंप्लेंट प्रीमियम हैचबैक कार को लॉन्च किया। उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी अपने आउटलेट नेक्सा के 360 शो-रुम के माध्यम से घरेलू बाजार में कारों को बेचती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.