पीसी ज्वेलर को वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में करीब 376 करोड़ का घाटा

नई दिल्ली । बलराम गर्ग के स्वामित्व वाली ज्वेलर्स की कंपनी पीसी ज्वेलर लिमिटेड को वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 376.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। गत वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 118.28 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था। शुक्रवार को शेयर बाजार को कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार निर्यात में एक बार के 513 करोड़ रुपये के नुकसान के कारण उसे 376.80 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। उसने कहा कि घरेलू कारोबार मुनाफे में बना हुआ है। पूरे वित्त वर्ष के आधार पर कंपनी को 2018-19 में 2.81 करोड़ रुपये का शुद्ध एकल घाटा हुआ। उसे 2017-18 में 567.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय वर्ष 2018-19 के दौरान 9,588.54 करोड़ रुपये से गिरकर 8,461.17 करोड़ रुपये पर आ गयी। कुल आय में निर्यात की 17 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। उल्लेखनीय है कि बलराम गर्ग के स्वामित्व वाली दिल्ली बैस की पीसी ज्वैलर लिमिटेड बीएसई में 534809 अंक से लिस्टेड है। कंपनी ने अप्रैल 2005 में करोल बाग दिल्ली में एक शोरूम से अपनी शुरुआत की थी।वर्तमान में इसके 71 शहरों और 19 राज्यों में 87 स्टोर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.