मिजोरम : भूस्खलन वाले इलाके का मुख्यमंत्री ने किया दौरा

आइजोल । मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने बुधवार की सुबह भूस्खल वाले इलाके का दौरा कर हालत का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हादसे में घायल लोगों का सिनोद अस्पताल पहुंचकर हालचाल पूछा।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मिजोरम में भूस्खलन के चलते तीन इमारते धराशाई हो गई थीं, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कुल 9 लोग घायल हो गए थे। घायलों को नजदीकी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को राजधानी शहर के उत्तरी इलाके में स्थित डर्टलैंग पहाड़ी पर केंद्र सरकार के प्रायोजित योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए बनाई गई तीन इमारतें लगातार हुई बरसात के चलते ढह गईं। मलवे में दबकर लालनुन्फ़ेली (13), सिंहिंगलोवी (52) और लालपेक्संगा (8) की मौत हो गई।

ज्ञात हो कि इमारतों में रहने वाले लोगों को पिछले वर्ष ही भवन आवंटित किया गया था। जमींदोज हुई इमारतों में कुल 18 परिवार रहता था। प्रशासन ने मामले की जांच का निर्देश दिया है। इस घटना को लेकर लोगों में भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि भ्रष्टाचार की वजह से इमारत के निर्माण में बेहद घटिया सामानों का उपयोग हुआ था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.