मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं शुरू
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चेतावनी के बाद आखिरकार कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों में आपातकालीन सेवाएं शुरू हो गई हैं। दोपहर दो बजे के बाद से एनआरएस, एसएसकेएम, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं शुरू की गई हैं।हालांकि आउटडोर अभी भी बंद है।इधर जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चिकित्सकों ने कहा है कि मुख्यमंत्री न्याय देने के बजाय धमकी दे रही हैं। इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। चिकित्सकों ने साफ कर दिया है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। वह काम पर नहीं लौटेंगे।उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर के समय जब मुख्यमंत्री एसएसकेएम अस्पताल में पहुंची थी तब चिकित्सकों ने उन्हें घेरकर हाय हाय के नारे लगाए थे लेकिन उन्हें दरकिनार कर मुख्यमंत्री केवल रोगियों के परिजनों से मिली और आंदोलनरत चिकित्सकों की सुध नहीं ली। उन्होंने माइक लिया और चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि लोगों का एक्सीडेंट हुआ है। मरीज अस्पताल के बाहर तड़प रहे हैं। बच्चे इलाज के बिना परेशान हो रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चार बजे तक डॉक्टरों को काम पर लौटना की चेतावनी दी थी।