मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सदस्यता अभियान का किया शुभारंभ
बेंगलुरु । भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित सदस्यता अभियान का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि वह 06 अगस्त को दिल्ली जायेंगे और कर्नाटक के सांसदों से मिलकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य में 50 लाख लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलानी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के लक्ष्य काे पूरा करने की अपील की।