मेनका ने केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए मांगे वोट

सुलतानपुर। केंद्रीय मंत्री और सुलतानपुर से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार मेनका गांधी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने हर व्यक्ति के लिए कुछ न कुछ किया है। केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचा है। करोड़ों लोग जहां आयुष्मान भारत का लाभ ले रहे हैं, वहीं उज्ज्वला योजना का लाभ महिलाओं को पहुंच रहा है। केंद्र सरकार की हर योजना को ईमानदारी के साथ लागू किया गया।
मेनका गांधी ने सोमवार को सुल्तानपुर के लम्भुआ क्षेत्र के नवस्ता, सकरसी, औझी आदि ग्रामसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इस भीषण गर्मी और लू में भी घरों से सुबह-सुबह निकलें और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। जनता अगर हमें एक दिन का समय देगी तो मैं पूरे पांच साल का समय दूंगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिक मतदान के लिए एक अनोखा टिप्स देते हुए कहा कि वह सुबह होते ही मोहल्लों में निकल कर थालियां बजाएं, जिससे लोग सुबह-सुबह उठने को बाध्य हों। यह बात उन्हें सुबह-सुबह बुरी जरूर लगेगी, लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये एक दिन का कष्ट जरूर सहना पड़ेगा। बाद में वह पांच साल उनकी समस्याओं और सुविधाओं का ध्यान रखेंगी।
उन्होंने कहा कि मतदान से पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि कौन मतदान देने जाने की स्थिति में नहीं है। उसे मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचाया जा सकता है? मरीजों को छोड़कर वृद्ध और दिव्यांग के मतदान की चिंता पहले करनी होगी। सुल्तानपुर की जनता और कार्यकर्ता ऐसा कर लें तो शायद सुल्तानपुर वाराणसी के मतदान प्रतिशत को भी पीछे छोड़ देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.