मेले में था मार्बल व्यवसायी का परिवार, 20 तोला सोना ले गए चोर

चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थानांतर्गत कॉलोनी में रहने वाले व्यवसाय के मकान से अज्ञात चोर रविवार रात 20 तोला सोने के आभूषण सहित नगदी चुरा कर ले गए घटना के दौरान व्यवसायी परिवार सहित शहर में महेश जयंती पर आयोजित मेला देखने गया हुआ था। पीछे से मकान सुना था। तभी चोर वारदात को अंजाम दे गए। घटना की रिपोर्ट कोतवाली थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई। 

जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात शहर के कबीर कॉलोनी में रहने वाले मार्बल व्यवसायी के मकान में हुई है। मार्बल व्यवसायी कबीर कॉलोनी निवासी कमलेश जैथलिया रविवार रात को शहर के गणगौर गार्डन में महेश जयंती के उपलक्ष में आयोजित मेला देखने गए थे। पूरा परिवार साथ था और पीछे से मकान सुना पड़ा हुवा था। इसका चोरों ने फायदा उठाया और रात करीब 9.30 से 10.30 के वारदात को अंजाम दिया। चोर व्यवसायी के यहां से करीब 20 तोला सोने के आभूषण व डेढ़ लाख नकदी चुरा कर ले गए। इतना नहीं चोरों ने ऊपर की मंजिल पर रहने वाले किरायेदार बैंक मैनेजर के मकान को भी खंगाला। कमरे में आलमारी तोड़ कर सामग्री ले गये। बैंक मैनेजर अवकाश पर घर गया है, जिसके आने के बाद यहां से चोरी गए माल की जानकारी मिल पाएगी। इधर, रात को मेले से लौटे परिवार ने ताले टूटे और सामग्री बिखरी मिली तो होश उड़ गए। अंदर अलमारी भी टूटी हुई थी और सोने के आभूषण के अलावा नकदी गायब थी। मामले की सूचना तत्काल कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। इस पर शहर कोतवाल शैलेन्द्रसिंह, सदर थानाधिकारी नवनीत व्यास आदि कबीर कॉलोनी पहुंचे और मौका देखा। वहीं मामले की सूचना मिलने पर पार्षद सुधीर जैन आदि भी व्यवसायी के मकान पर पहुंचे। इधर, पुलिस ने मार्बल व्यवसायी के मकान का आस-पास लगे सीसी टीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं। सोमवार सुबह एफएसएल टीम भी मौक़े पर पहुंची और साक्ष्य जुटा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.