म्यांमार में प्रशिक्षित दो महिला एनडीएफबी (एस) कैडर गिरफ्तार
चिरांग (असम) । चिरांग पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी-संगबिजीत) की दो महिला कैडरों को गिरफ्तार किया। दोनों महिला कैडर पड़ोसी देश म्यांमार में एनडीएफबी (एस) के शिविर में पूरी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
चिरांग जिले के पानबाड़ी पुलिस ने सोमवार को बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात को पुलिस ने पानबाड़ी थानांतर्गत के अंतर्गत चिरांग-बाक्सा जिले के सीमाई इलाके उत्तरी बुरीखमार गांव में अभियान चालाया।
अभियान के दौरान एनडीएफबी (एस) की दो महिला कैडरों, जुली बसुमतारी (कोर्डविगुड़ी, जिला शोणितपुर) और रोतिमा बर्गियारी (बेसोरबाड़ी, जिला चिरांग) को गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई दोनों महिलाएं म्यांमार स्थित एनडीएफबी (एस) के शिविर में प्रशिक्षिण प्राप्त किया है।
पुलिस ने उनके कब्जे से दो पिस्तौल, तीन राउंड जीवित कारतूस, 22 राउंड अन्य हथियार के कारतूस व बैकपैक भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोनों से पानबाड़ी थाने में पूछताछ कर रही है।