युवक गिरफ्तार, एक लाख के जाली नोट बरामद
कोलकाता। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार रात भवानीपुर थाना क्षेत्र के देवेन्द्र खान लाल रोड से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख रुपये की जाली नोट बरामद किए हैं। मामले की पुलिस गहन जांच-पड़ताल कर रही है।
शनिवार को एसटीएफ के उपाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम भवानीपुर थाना इलाके में जाली नोट तस्कर की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद एटीएस की टीम ने मालदा जिले के हरिशचंद्रपुर थाना क्षेत्र के संपूर्ण बोर्नाही गांव निवासी मो. अशरफुल हक (29) को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 2000 के 50 यानी एक लाख के जाली नोट मिले हैं। आरोपित कोलकाता में इन नोटों को किसी और के हवाले करने वाला था। पूछताछ में अशरफुल ने बताया कि वह लंबे समय से भारत-बांग्लादेश सीमा पार से जाली नोटों की तस्करी में लिप्त रहा है। शुक्रवार की शाम भी वह कोलकाता में इसी कार्य के लिए आया था, उससे पहले ही सूचना पर कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पता लगा रही है।