यूक्रेन: होटल में आग लगने से आठ लोगों की मौत

कीव । दक्षिणी यूक्रेनियन पोर्ट ऑफ ओडेसा में शनिवार तड़के एक निजी होटल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन आपातकालीन सेवा ने बताया कि आग आधी रात के बाद लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। साथ ही यह भी नहीं कहा जा सकता कि कितने लोग होटल में रह रहे थे। होटल टोक्यो स्टार में कुल 273 कमरे हैं।

उल्लेखनीय है कि अग्निशमनकर्ताओं को आग बुझाने में तीन घंटे का समय लगा। आग 1000 वर्ग मीटर तक के इलाके में फैल गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.