यूजीन स्कैलिया होंगे नए श्रम मंत्री : ट्रम्प

लॉस एंजेल्स । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार देर शाम घोषणा की है कि यूजीन स्कैलिया नए श्रम सचिव होंगे। यूजीन स्कैलिया एलेक्जेंडर अकोस्टा का स्थान लेंगे। अकोस्टा ने शुक्रवार को अपने पद से त्याग पत्र दे दिया था। 55 वर्षीय यूजीन स्कैलिया वाशिंगटन में एक अन्तरराष्ट्रीय ला फार्म गिब्सन, डन एंड करचेर में कार्यरत हैं और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति एंटोनीन स्कैलिया के पुत्र हैं। इनकी पुष्टि  में सीनेट में डेमोक्रेट कुछ अड़चने खड़ी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.