यूटी चंडीगढ़ एसएस फेडरेशन की तैयारियां जोरों पर, 7 दिसंबर को मटका चौक पर होगा प्रदर्शन

चंडीगढ़। यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा एजुकेशन डिपार्टमेंट में ग्रुप डी वर्करों के साथ हो रहे शोषण एवं अत्याचार के खिलाफ 7 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन के संबंध में तैयारियां जोरों पर हैं इसी संबंध में आज चंडीगढ़ सुलभ शौचालय वर्कर यूनियन, चंडीगढ़ संपर्क कांटेक्ट वर्कर एवं 112 एंबुलेंस कांटेक्ट वर्करों की जनरल बॉडी मीटिंग अलग-अलग समय पर की गई और तमाम वर्करों की ओर से 7 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने पर सहमति जताई गई।
फेडरेशन के प्रधान रणजीत मिश्रा ने बताया कि समय कम होने के कारण 1 दिन में दो- दो,तीन-तीन यूनियन की मीटिंग बुलाई जा रही है और कुछ यूनियन के साथ ऑनलाइन माध्यम से भी मीटिंग की जा रही है। और आने वाले कुछ दिनों में और मीटिंग कि जाएगी शिक्षा विभाग की ओर से अभी तक फेडरेशन को किसी भी तरह की मीटिंग के लिए नहीं बुलाया गया और ना ही ग्रुप डी वर्करों की किसी मांग पर कोई ठोस कदम उठाए गए इसको लेकर वर्करों में काफी रोष है और 7 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन के लिए फेडरेशन से संबंधित चंडीगढ़ के तमाम अलग-अलग डिपार्टमेंट के वर्करों एवं यूनियनों का भारी समर्थन मिल रहा है और इसको देखते हुए 7 दिसंबर को मटका चौक पर हजारों की गिनती में वर्कर इकट्ठे होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.