रक्तदान शिविर में 100 लोगों ने किया रक्तदान

पंचकूला। प्रयास एक कोशिश द्वारा मंगलवार को 25वां रक्तदान शिविर नरेन्द्र आहूजा विवेक राज्य औषधि नियन्त्रक हरियाणा की अध्यक्षता में  आयोजित गया। रक्तदान शिविर के साथ ही मुफ्त ब्लड टेस्टिंग महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट  एवं वेक्सिनेशन कैम्प  का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ यज्ञ द्वारा किया गया। आचार्य जयवीर वैदिक और डॉ रमेश बावा ने यज्ञ करवाया और राज्य औषधि नियन्त्रक नरेन्द्र आहूजा विवेक, अंजू आहूजा एवं भीष्म धमीजा एवं पूनम धमीजा यजमान बने। इसके उपरांत पंडित उपेन्द्र शास्त्री चंडीगढ़ ने मधुर भजन सुनाए। पीजीआई चंडीगढ़ से आई टीम के इंचार्ज डॉ सुचित सहदेव ने प्रयास एक कोशिश के कार्यों की सराहना की।  सिविल सर्जन पंचकूला डॉ मुक्ता कुमार ने वेक्सिनेशन कैम्प और रक्तदान कैम्प का निरीक्षण किया और सभी से कोरोना वैक्सीन विशेष रूप से दूसरी डोज़ जल्दी लगवाने का आग्रह किया। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने प्रयास के कार्यों की सराहना की और सामाजिक कार्यो में सहयोग  और शहर के विकास का आश्वासन दिया। मेयर ने सेक्टर 20 की समस्याओं के समाधान की बात भी कही। 

इस अवसर पर एफडीए के जॉइन्ट डायरेक्टर गगनदीप सिंह, सेवानिवृत्त ड्रग कंट्रोलर राम मोहन शर्मा, आदर्श गोयल, अग्रसेन ट्रस्ट के सत्यप्रकाश अग्रवाल, पार्षद सुशील गर्ग, पंचकूला आरोग्य भारती की पूरी इकाई प्रधान सुभाष सिंघल के नेतृत्व में शामिल हुई। अरविनकेयर वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग, आशुतोष जैन वीनस लेब का विशेष योगदान रहा। लगभग 100 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया और 56 लोगों को वैक्सीन भी लगाई गई। लगभग 20 लोगों ने बी एम डी टेस्ट भी करवाया इसके अतिरिक्त 34 लोगों ने ब्लड जांच भी करवाई। विशेष रूप से सुनील चौधरी वरिष्ठ औषधि नियंत्रण अधिकारी अंजू आहूजा आदि ने रक्तदान किया। संस्था के प्रधान सन्दीप बी. सिंघल ने बताया कि संस्था द्वारा  गरीब बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा केन्द्र भी काली माता मन्दिर में अंजू आहूजा के निर्देशन में चलाया जा रहा था जो कि कोरोना काल में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए बन्द कर दिया गया था। इन सामाजिक कार्यों में नितिन चोपड़ा , अमित चोपड़ा वरुण सेठी , अतुल गर्ग अरविनकेयर वेलफेयर ट्रस्ट, डॉ रमेश बावा, धर्मपाल आर्य आदि का विशेष योगदान रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.