रविवार को होने वाले मतदान की सुरक्षा दृष्टि से भारत-नेपाल सीमा सील
बलरामपुर । लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने पुख्ता इंतजाम का दावा किया है। रविवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले भारत और नेपाल सीमा बार्डर को सील कर दिया गया है।
एसएसबी 50वीं वाहिनी के सेना नायक रमन श्रीवास्तव ने शनिवार को बताया कि छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न के लिए जनपद भारत और नेपाल की सीमावर्ती जनपद बलरामपुर सिद्धार्थनगर की सीमाओं पर जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा सीमा क्षेत्र के कच्ची-पक्की मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी 16 चेकपोस्ट चौकियों को अलर्ट किया गया है। शनिवार सुबह से ही सीमाओं को सील कर दिया गया है। रविवार की शाम छह बजे सीमाओं को खोल दिया जायेगा।