राजीव कुमार मामले में दूसरे दिन सचिवालय पहुंची सीबीआई
कोलकाता । सारदा मामले में आरोपित कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार मामले में सोमवार को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम राज्य सचिवालय नवान्न जा पहुंची। वहां राज्य के मुख्य सचिव मलय दे और गृह सचिव अलापन बनर्जी के नाम दो चिट्ठी दी गई है। इसमें पूछा गया है कि राजीव कुमार कहां है, उन्हें छुट्टी कैसे मिली और किस कारण उन्हें छुट्टी दी गई है। इसके अलावा हर बार जब भी उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक कोर्ट हटाता है, उसके तुरंत बाद उन्हें राज्य सरकार की ओर से छुट्टी कैसे मिल जाती है। इस बारे में भी चिट्ठी में पूछा गया है। सोमवार दोपहर के समय सॉल्टलेक सीजीओ कंपलेक्स स्थित सीबीआई के पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय से तीन अधिकारी सचिवालय गए थे जहां यह चिट्ठी दी गई है। हालांकि हाईकोर्ट के आर्डर के 72 घंटे बीतने के बाद भी राजीव कुमार कहां है इस बारे में कोई नहीं जानता है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटा ली थी और सीबीआई को छूट दी थी कि वह कुमार को गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि उसके बाद वे लापता हो गए हैं। राज्य सीआईडी के एडीजी के पद पर तैनात राजीव ने सीबीआई को एक मेल भेजा है जिसमें बताया है कि एक महीने के लिए छुट्टी पर हैं और इसके पीछे व्यक्तिगत कारण है। वैसे सीबीआई ने उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया और उन्हें हिरासत में लेने की पूरी कोशिश चल रही है। कुमार से पूछताछ करने हेतु दिल्ली से सीबीआई के संयुक्त निदेशक कोलकाता आए हैं लेकिन उनका ना तो मोबाइल चालू है और ना ही उनके लोकेशन के बारे में किसी को जानकारी मिल रही है।