रोपड़ के गांव मे सेना के हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग

चंडीगढ़। पंजाब के रोपड़ में गुरुवार की सुबह भारतीय सेना के हेलीकाप्टर की आपात लैंडिंग करवाई गई। जिससे आसपास के गावों के भारी संख्या में लोग खेतों में जमा हो गए। जानकारी के अनुसार भारतीय सेना का एक हेलीकाप्टर गुरुवार की सुबह करीब दस बजे पटियाला से पठानकोट के लिए रवाना हुआ। इसमें सेना के तीन अधिकारी भी मौजूद थे। इस हेलीकाप्टर की रोपड़ के गांव बनमाजरा में करीब 11 बजे आपात लैंडिंग करवाई गई। गांव के खेत में हेलीकाप्टर देख भारी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। पहले यह सूचना मिली कि तकनीकी खराबी के चलते हेलीकाप्टर को यहां उतारा गया है। इसके चलते मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों तथा एसडीएम ने हेलीकाप्टर में सवार सेना के अधिकारियों से बातचीत की तो पता चला कि सेना द्वारा युद्ध अभ्यास के दौरान यह लैडिंग करवाई गई है। आपात स्थिति में जवानों को सुरक्षित लैंडिंग के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कारण इसे खेत में उतारा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.